वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर गांव के सरेह में शौच करने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर गांव के सरेह में शौच करने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जंगली भालू के हमले में महिला गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गई है।
बुरी तरह ज़ख्मी महिला को परिजनों ने वाल्मिकीनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां, उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ के लिए डॉ संजय कुमार सिंह ने उसे रेफर कर दिया है। ताज़ा मामला वाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र के संतपुर इलाके का है। ज़ख्मी महिला की पहचान सिरपति देवी पति रामचन्द्र महतो संतपुर सोहरिया निवासी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि भालू के हमले में महिला का एक हाथ टूट गया है और पैर का मांस भी भालू चबा गया है लिहाजा महिला बदहवास पड़ी है। दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में भालुओं का झुंड पहुंचा है, जो अक्सर ठिकाना बदलकर राहगीरों व किसानों पर हमला कर रहा है। इसी बीच वाल्मिकीनगर के इस इलाके में भालू पहुँच गए थे। हालांकि ग्रामीणों के हल्लाबोल पर भालू वापस जंगल की ओर भाग गए हैं।