AMIT LEKH

Post: सेवा पखवाडा के क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

सेवा पखवाडा के क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। जिसमें 13 व्यक्तियों ने रक्त दान किया।

फोटो : मिथिलेश कुमार झा, अमिट लेख

मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी बसंतपुर एवं वीरपुर ने संयुक्त रूप आयोजित किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन व आशीष देव ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए केवल उत्सव का ही अवसर नहीं है। बल्कि यह बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता के लिए विशेष सेवा कार्यों का अवसर है। जिसके तहत सेवा भाव से भरे भाजपा कार्यकर्ता 15 दिन तक पीएम मोदी की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए जनसेवा करते हैं। रक्तदान करने में आशीष देव, केशव मेहता, मनोज कुमार शर्मा, सुरेश मेहता, सागर कुमार गुप्ता, नितेश कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, दीपक कुमार, डॉ मो. एम. मन्नन, राजकुमार, संजीत सिन्हा,किशोर कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने अपना रक्तदान किया। मौके पर अभय कुमार जैन, चंदन देव, संजय मांझी, सुशील मेहता, किरण कुशवाहा, पशुपति प्रसाद गुप्ता, अभिषेक राय, शमशेर आलम, जॉली खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Recent Post