पूर्वी चम्पारण चकिया। गणपति बप्पा मोरया के धुन के साथ शुरू हुआ गणेश पूजा
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण चकिया। गणपति बप्पा मोरया के धुन के साथ शुरू हुआ गणेश पूजा। नगर परिषद क्षेत्र के कुअवा गांव मे हर साल की भांति इस साल भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर तीन दिवसीय भव्य गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। उक्त गांव मे पूर्व पार्षद लक्ष्मण प्रसाद के आवासीय परिसर मे वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान मे व बाजार समिति के समीप कुअवा रोड के शनि मंदिर के परिसर मे सार्वजनिक गणेश उत्सव के नाम से भगवान गणेश की पूजा श्रद्धांलुओं वैदिक मन्त्रों उच्चारण के साथ तीन दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारम्भ हो गया। दोनों पूजा पंडालो को भव्य आकर्षण के साथ सजाया गया है। वही मनीछपरा गांव मे विगत बारह वर्षो से नवयुवक गणेश पूजा समिति के तत्वाधान मे श्रद्धालू भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर चार दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारम्भ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। मनीछपरा मे आयोजक मंडल मे विनय सिंह, आदित्य कुमार, प्रभुनाथ द्विवेदी, अमितेश दूबे, वशिष्ट सिंह, संतोष सिंह, अशोक सिंह नीरज सिंह है। वही हर वर्ष इन जगहों पर गणेश उत्सव मे विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन, प्रसाद वितरण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वही गणेश उत्सव मे मेला का भी देखने को मिलता है। जिसमे बच्चों के लिए तरह तरह के झूले व तरह तरह की दुकाने सजती है। श्रद्धालुओं मे रोशन कुमार छोटू, रौशन कुमार गोलू, आकाश, गुड्डू, राजा, राहुल, सूरज, राजकुमार, रोहित, सिद्धार्थ सहित सभी युवा शामिल है।