AMIT LEKH

Post: पूर्वी चंपारण के विद्यालय में रखे चावल सहित अन्य सामान की चोरी

पूर्वी चंपारण के विद्यालय में रखे चावल सहित अन्य सामान की चोरी

पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी पंचायत वार्ड नंबर तीन स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला में पीएम पोषण भोजन के लिए रखे चावल सहित कई अन्य सामानों की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी पंचायत वार्ड नंबर तीन स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला में पीएम पोषण भोजन के लिए रखे चावल सहित कई अन्य सामानों की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर जब मैं विद्यालय पहुंची तो देखा कि कार्यालय,स्टोर एवं किचेन रूम का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाने पर पाया कि तीनो रूम से मध्यान भोजन वास्ते रखे 28 बोरा चावल,15 किलो दाल,7 किलो तेल, 60 पीस अण्डा, माइक पूरा सेट,2 गैस सिलेंडर,2 गैस चूल्हा,किचेन का बर्त्तन सेट,कुछ जरूरी कागजात की चोरी कर ली गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई। एस आई राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी। जाकर के जांच किये है, अभी तक आवेदन नही मिला है।

Recent Post