AMIT LEKH

Post: नदी स्नान क्रम में एक बालिका की डूबने से हुई मौत

नदी स्नान क्रम में एक बालिका की डूबने से हुई मौत

मां के साथ ऋषि पंचमी के अवसर पर नदी स्नान करने गईं थीं तीन लड़कियां

गहरे पानी में डूबने से एक की मौत, दो की हालत गम्भीर

न्यूज़ डेस्क, महराजगंज ब्यूरो 

बजरंगी यादव

– अमिट लेख

कोठीभार, (संवाददाता)। बुधवार सुबह ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर थाना क्षेत्र कोठीभार के ग्राम सभा मटियरिया निवासी तीन लड़कियां गांव के नदी में स्नान करने गईं थी। स्नान करते समय सभी गहरे पानी में जाने से डूब गईं। लोगों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला। परिजन उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घुघली ले आए जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर दो लड़कियों को उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। ऋषि पंचमी के अवसर पर कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मटियरिया मंझरिया टोला निवासी काजल 15 वर्ष, प्रीति 17वर्ष पुत्री सुदामा पासवान तथा प्रीति 17 वर्ष पुत्री सर्वेश कुशवाहा अपने मां के साथ तड़के सुबह अपने मां के साथ ऋषि पंचमी के अवसर पर नदी में स्नान करने गईं थीं।तीनों लड़कियां नदी के गहराई को समझ नही सकीं तथा नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाने से डूब गईं। आस पास के लोग हल्ला होने पर मौके पर पहुंच नदी से तीनों को बाहर निकाले तथा आनन फानन में एंबुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घुघली लाए।चिकित्सक ने जांच के बाद काजल को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर दो अन्य लड़कियों का उपचार कर उन्हें घर वापस भेज दिया।परिजन काजल के शव को घर लाए तथा अंतिम संस्कार कर दिया।

Recent Post