मूर्ति स्थापना के साथ हीं भक्तिमय भाव से लोट-पोट दिख रहे आम जन
विभिन्न पूजा समितियों ने गणेश प्रतिमा का किया स्थापना
ब्लॉक रोड सिसवा के शिव-शक्ति अखाड़ा के तत्वावधान में श्री श्री गणेश पूजा सेवा समिति ने किया भव्य पूजा का आयोजन
न्यूज़ डेस्क, महराजगंज ब्यूरो
एस. डैनियल, संवाददाता
– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (महराजगंज)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव का जलवा जनपद के सिसवा बाजार में छाया रहा। 19 सितम्बर से श्री गणेश पूजन और संध्या आरती का कार्यक्रम नगर के गली- मुहल्लों में विभिन्न धार्मिक समितियों द्वारा नियमित आयोजित की जा रही है।
इस क्रम में सबसे ज्यादा रोचक नगर के ब्लॉक रोड स्थित मीरा बाई नगर के शिव शक्ति अखाड़ा के तत्वावधान में श्री श्री गणेश पूजा समिति द्वारा आहुत श्री गणेश पूजन का कार्यक्रम महसूस किया जा रहा है।
प्रातः काल से रात्री 8 बजे तक इस मुहल्ले में बच्चे-बूढ़े और श्रद्धालु महिलाओं का श्री गणेश पूजन में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना बरबस ही इस ओर रुख करनेवाले आमजनों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। अमिट लेख को जानकारी देते हुये समिति के साजन कुमार जायसवाल ने बताया की नगर कल्याण और विश्व में शांति प्रदान करनेवाले गणपति बप्पा की कृपा सदैव बरसती रहे इसी कामना से ब्लॉक रोड में वर्षों से श्री गणेश महोत्सव का आयोजन होते आप रहा है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष 19 सितम्बर 2023 को श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है जिसका नियमित पूजन कार्यक्रम के पश्चात 24 सितम्बर 2023 को मूर्ति का विसर्जन धूम धाम से कर दिया जायेगा।
वहीं, बूँदी प्रसाद का आमजनों के हित और कल्याण हेतु दिनांक 23 सितम्बर को वितरण किया जायेगा। बताते चले की ब्लॉक रोड स्थित श्री श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा आहुत इस महोत्सव में सर्व श्री साजन कुमार जायसवाल, अमित यादव, अंकुर सिंह, महीष बहादुर सिंह, भरत रावत, करण रावत, विशाल जायसवाल, सचिन रौनियार, सहजाद अंसारी, रिकेश सिंह और लक्ष्मण मधेशिया सहित सभी मुहल्ले वासियों का भरपूर समर्थन और सहयोग है।