AMIT LEKH

Post: चालक का बिगड़ा संतुलन पेड़ से टकराई कार बाल-बाल बचा चालक जबकि युवक गंभीर

चालक का बिगड़ा संतुलन पेड़ से टकराई कार बाल-बाल बचा चालक जबकि युवक गंभीर

जागुर गांव आईटीआई कॉलेज के समीप रोज गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। पिपरा-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग 327 ई पर जागुर गांव आईटीआई कॉलेज के समीप रोज गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस घटित घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति गंभीर से जख्मी हो गया। जबकि कार चालक बाल-बाल बचा।

फोटो : संतोष कुमार

जख्मी कार सवार युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां मौके पर तैनात डॉक्टर बी पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी कार सवार युवक की पहचान मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रघुनिया गांव निवासी आर बी मणि उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रघुनिया गांव निवासी दो लोग कार से पिपरा से त्रिवेणीगंज की तरफ आ रहे थे। इस दौरान आईटीआई कॉलेज के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार रघुनिया गांव निवासी आर बी मणि 27 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि कार चालक को बाल-बाल बच गए। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ रोड पर लगी रही। सूचना पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Recent Post