AMIT LEKH

Post: कृमि मुक्ति कार्यक्रम में बच्चों को खिलायी एल्बेंडाजोल टेबलेट

कृमि मुक्ति कार्यक्रम में बच्चों को खिलायी एल्बेंडाजोल टेबलेट

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर इंद्रदेव यादव, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 17 में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय लालपट्टी के प्रांगण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर इंद्रदेव यादव, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ साथ ही स्कूल में मौजूद बच्चों को पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलायी गयी।

फोटो : संतोष कुमार, अमिट लेख

शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मंजीता जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताय कि बच्चों के पेट की कीड़े से बचाव के लिए यह दवा जरूर खिलानी चाहिए। इस दवा को खाने से बच्चों में पेट की कीड़े से होने वाली परेशानियां जैसे एनीमिया, कुपोषण आदि बीमारियों से भी निजात मिलती है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब ने बताया कि इस दवा को खाने से कोई नुकसान नही होता है।

जो बच्चें किसी वजह से यह दवा नही खा पाए है वे 27 सितंबर तक इस दवा को सेवन कर लें। उन्होंने कहा कि त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र में एक से 19 वर्ष तक के बच्चे को एक लाख सत्तर हजार यह दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। और जानकारी देते हुए बताया कि आशा कर्मियों को घर -घर जाकर दवा खिलानी। मौके पर मौजूद डॉ.राजीव रंजन, डॉ.मंजिता जसवाल, अस्पताल प्रबंधक नीरज चौधरी, रवि कुमार, किशोर कुमार,आरती कुमारी आदि उपस्थित रहें।

Recent Post