जन सुराज समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ कर उसकी आबादी के अनुरूप उचित प्रतिनिधित्व देने के प्रति संकल्पित है
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। जन सुराज समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ कर उसकी आबादी के अनुरूप उचित प्रतिनिधित्व देने के प्रति संकल्पित है। जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी के फार्मूले पर संगठन से लेकर उम्मीदवारी तक की भागीदारी तय है। उक्त बातें आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर का स्पष्ट मानना है कि समाज के वैसे सही लोग जो सही सोंच रखते हैं किन्तु साधन के अभाव में तथा कमजोर वर्ग से होने के कारण राजनीति में ऊंची छलांग नहीं लगा पाते उनके लिए जन सुराज एक मात्र उचित मंच है। वैसे इच्छुक लोगों को बेहिचक जन सुराज से जुड़ कर अपना राजनीतिक भविष्य सुरक्षित करना चाहिए। श्री ठाकुर ने कहा कि अभी तक जाति व धर्म आधारित राजनीति होती रही है जिससे समाज और बिहार को काफी नुकसान हो चुका है। विकास, शिक्षा, उद्योग, खेती, रोजगार सभी मामलों में बिहार देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे पीछे छूट गया है। इसका मूल कारण जातिवादी व धर्म वादी राजनीति है। हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए तथा मुद्दों पर मतदान नहीं करते हैं जिससे हम काफी पिछड़ चुके हैं। अब वक्त आ गया है जब हम सभी जन सुराज से जुड़ कर अपने व अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने का सपना साकार कर सकते हैं तथा अपना राजनीतिक भविष्य भी निर्धारित कर सकते हैं। श्री ठाकुर ने आम लोगों से, बुद्धजीवियों से, दलितों, पिछड़ों,अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, अगड़ों समेत समाज के सभी वर्गों से बिहार में बेहतर व्यवस्था व भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित कर विकास की धारा प्रवाहित करने हेतु जन सुराज के साथ जुड़ने की अपील की है।