सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा पर जागरूकता बैठक मदरसा अब्बासिया ज्याउल उलूम मिठौरा में प्रधानाचार्य मोहम्मद ज्यादुदीन की अध्यक्षता में आयोजित हुई
न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा- महराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा पर जागरूकता बैठक मदरसा अब्बासिया ज्याउल उलूम मिठौरा में प्रधानाचार्य मोहम्मद ज्यादुदीन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें कार्यक्रम के बाल संरक्षण कार्यकर्ता आनन्द कुमार ने सुरोखित शैशव कार्यक्रम का उद्देश्य बताया, और कृष्ण मोहन ने बाल विवाह,बाल श्रम पर जागरूक किया।बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बाल अधिकार और किशोर न्याय (देखरेख एवं संरक्षण)अधिनियम 2015 पर जानकारी देते हुए कहा कि नियमित विधायल आए मां-बाप, अध्यापक का सम्मान करना चाहिए। अगर कहीं बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण,बाल यौन शौषण की जानकारी मिले तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देवें। बच्चों को कोई रास्ते में दिक्कत करे तो इसकी जानकारी घर एवं विधालय में सबसे पहले देना चाहिए। जिला बाल संरक्षण ईकाई महराजगंज के काउंसलर सुबोध यादव ने बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओं पर जानकारी दी। इस जागरूकता बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार,आनन्द कुमार,कृष्ण मोहन, मदरसा के शिक्षक, जिला बाल संरक्षण ईकाई महराजगंज के काउंसलर सुबोध यादव सहित दर्जनों बच्चों उपस्थित रहे।