AMIT LEKH

Post: ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक

ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक

जिलाधिकारी महराजगंज महोदय सतेंद्र कुमार के निर्देशन, जिला प्रोवेसन अधिकारी डी सी त्रिपाठी के मार्गदर्शन के क्रम मे ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की बैठक ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

न्यूज़ डेस्क, जनपद ब्यूरो

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। ग्राम सभा बहुआर कला पंचायत भवन में मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिलाधिकारी महराजगंज महोदय सतेंद्र कुमार के निर्देशन, जिला प्रोवेसन अधिकारी डी सी त्रिपाठी के मार्गदर्शन के क्रम मे ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की बैठक ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल के बाल संरक्षण कार्यकर्ती साधना ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार योजना के सुचारू एवं सुगम क्रियान्वयन हेतु राज्य,जिला, ब्लाक, ग्राम, वार्ड स्तर पर समितियों का गठन की गई हैं, जिस के क्रम में आज ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की इस वित्तीय वर्ष की तृतीय बैठक आयोजित है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

जिसमें बैठक में बच्चों के हितों के बारे में चर्चा किया गया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रम पर भी चर्चा करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस गांव में बाल हेल्प डेस्क संचालन, सुरक्षित पलायन रजिस्टर पर जोर दिया गया। ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल, पंचायत सहायक कौशल कुमार, आशा दुर्गावती गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री दुर्गावती दीक्षित, माल्ती मिश्रा , बाल प्रतिनिधि आकाश, तुलसी, अभिभावक सोनमती, राजमती, पुलिस चौकी बहुआर के मुख्य आरक्षी शिव प्रताप सिंह एवं टीम, प्राधनाध्याप ब्रिजेश कुमार सिंह, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल के छेदी प्रसाद,शालिनी, साधना उपस्थिति रही। इसी क्रम में ग्राम पंचायत शीतलापुर खेसरहा में ग्राम प्रधान महेंद्र पासवान की अध्यक्षता में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उपरोक्त बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने एवं संरक्षण को लेकर वार्तालाप हुआ। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती, अभिभावक, बच्चे एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल के रामनगीना, मेनका उपस्थित रहे।

Recent Post