कलवार सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान बलभद्र जी की जयंती व सहस्त्रार्जुन महाराज जी का दो दिवसीय पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण के चकिया रेलवे स्टेशन के निकट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर परिसर में बुधवार को कलवार सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान बलभद्र जी की जयंती व सहस्त्रार्जुन महाराज जी का दो दिवसीय पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मोतिहारी से आये आचार्य जगदीश ने वैदिक मंत्रोचारण से कराया। कार्यक्रम मे नगर परिषद समेत दुर दराज से आए श्रधालुओं की भीड उमड़ पड़ी थी।
साथ ही भक्ति भाव से ओतप्रोत मौजूद श्रधालुओं के जयकारों से पूजनोत्सव परिसर गूंज उठा। इस मौके से कलवार समाज के शिक्षा व समाजिक सहित अन्य क्षेत्रो मे सराहनीय कार्य करने वाले बच्चे- बच्चियों, युवाओ, युवतीओं छात्र-छात्राओं, सामाजिक, राजनितिक, गणमान्यों व्यक्तियों तथा उच्च पद पर आसीन बेहतर काम करने वाले अधिकारियों एवम कर्मियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर पूजा समिति सह कलवार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी उर्फ मुनटून जी व हरिशंकर प्रसाद जयसवाल आदि ने सम्मानित किया। मंच का संचालन ओम प्रकाश गुप्ता ने किया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भक्तिमयी भजन, गीत व भाव नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों व श्रोताओ को भावविभोर कर दिया। साथ ही दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने व खाने पीने आदि के लिए भंडारे की व्यवस्था की गयी थी। मौके पर ओम प्रकाश चौधरी,भरत प्रसाद जयसवाल, गौरीशंकर प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री, प्रभात कुमार जयसवाल, दीपक जयसवाल, गगनदेव प्रसाद जयसवाल, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार जयसवाल, विशाल जयसवाल, रंजीत कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, जगदीश प्रसाद, विनोद जयसवाल, गोविंद प्रसाद ब्याहुत, रंजीत कुमार, मुन्ना जयसवाल, रविप्रकाश, अरुण कुमार, चुन्नू जयसवाल, अशोक कुमार, राजेश्वर प्रसाद, उदय शंकर गुप्ता, महेंद्र प्रसाद जयसवाल, सुनील कुमार, शंभू प्रसाद जयसवाल, विजय प्रसाद जयसवाल, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।