AMIT LEKH

Post: अमर शहीद कवि कैलाश के शहादत पर श्रद्धांजलि सभा

अमर शहीद कवि कैलाश के शहादत पर श्रद्धांजलि सभा

अमर शहीद कवि कैलाशपति सिंह का शहादत दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 28 सितंबर को भोजपुर समाहरणालय स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित होगा

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो 

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। अमर शहीद कवि कैलाशपति सिंह का शहादत दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 28 सितंबर को भोजपुर समाहरणालय स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर शहीद कई कैलाश स्मृति संस्थान के अध्यक्ष भाई बरमेश्वर करेंगे जबकि संरक्षक बी. डी. सिंह निर्देशक होटल मौर्य पटना धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्था का जायजा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर, सदस्यों से जानकारी प्राप्त की।श्री बी डी सिंह ने बताया की कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी है भोजपुर समाहरणालय स्थित स्मारक स्थल पर दो बजे से पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा। इसके बाद हाल में उपस्थित लोगों के बीच श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय कुमार सिंह भाप्रसे ,सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यकारी निदेशक, हेल्थ सोसायटी बिहार सरकार करेंगे ।मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी राजकुमार, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर, चंद्र प्रकाश ए एसपी भोजपुर, मनोज कुमार झा एडीएम भोजपुर आदि के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी। बताते चले की शहीद कवि कैलाशपति सिंह स्थानीय घोड़ादेई ग्राम के निवासी थे। उन्होंने इसी कलेक्ट्रेट पर 28 सितंबर 1942 को भारत माता की जय, अंग्रेजों भारत छोड़ो, महात्मा गांधी की जय का जयघोष करते हुए तिरंगा लहराने का काम किया था। जिसे अंग्रेजी सिपाहियों ने इन्हें पकड़ लिया था और उसके बाद इसी रोड पर क्रूर यातनाओं से इन्हें मार डाला था। इन्हीं की याद में ग्राम घोड़ादेई स्थित आवास के पास शहीद कई कैलाशपति सिंह का मूर्ति का अनावरण भी डीआईजी शाहाबाद के कर कमलों द्वारा कल ही दिन के 11:00 बजे होने जा रहा है। जहां शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर इस शहीद कवि कैलाश के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुष्पांजलि करेंगे। प्रमुख उपस्थित लोगों में बी सिंह, भाई बरमेश्वर, डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिंहा, मृत्युंजय भारद्वाज , अजीत कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अजय सिंह, लाल बाबू पासवान, एसपी सिंह, शंभू सिंह, सनोज कुमार आदि रहे।

Recent Post