अगिआंव विधायक मनोज मंजिल और नागरिक मंच के आंदोलन के बदौलत हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे नगर आयुक्त व इंजीनियर, हाउसिंग के जर्जर सड़कों का किया निरक्षण, जल्द काम कराने का दिया आश्वासन : धीरेन्द्र आर्यन
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। हाउसिंग कॉलोनी के नागरिक कई वर्षों से नारकीय स्थिति में जीनव जीने के विवश हैं। जहन जर्जर पड़े हाउसिंग कॉलोनी के सड़क, नाली पार्क अब अगिआंव विधायक मनोज मंजिल और नागरिक मंच के आंदोलन के बदौलत सूरत बदलने की ओर अग्रसर है। हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे नगर आयुक्त व इंजीनियर हाउसिंग के जर्जर सड़कों का निरक्षण किया और जल्द ही पहले फेज मे HIG 1 से लेकर मंदीर होते हुए सकलदीप राम गुप्ता, भोला राम, हरिनाथ राम के घर होते हुए सन्तोष तिवारी के घर तक सड़क बनाने का आश्वासन दिया। उक्त बातें नागरिक मंच हाउसिंग कॉलोनी के संयोजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाउसिंग के नागरिक इस कार्य से उत्साहित है और उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द कार्य आरंभ होगा। इस टीम में शिरेन्द्र आर्यन ,संयोजक, नागरिक मंच हाउसिंग कॉलोनी, आरा, हरिनाथ राम, निश्चित ज्ञान, विश्मित्र शर्मा, सत्यनारायण राम, सुरेंद्र श्रीवास्तव, सकलदीप राम गुप्ता, गुड्डू उपाध्याय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र शामिल थे।