



– नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर, (अमिट लेख)। थाना के दो अलग अलग कांड संख्या 7/23 व 23/23 के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाल्मीकिनगर पुलिस ने बगहा न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों रामप्रवेश साह और इंदल कुमार को पिपराकुटी और हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध क्रमशः 379/411/34 व 56 एवम 341/323/504/506/363/366( ए )/34 भा.द.वी. के तहत मामला दर्ज़ है तथा वाद के प्राथमिकी अभियुक्त भी हैं।