जिला जल स्वच्छता समिति के कार्यालय 1 अक्तूबर को सुबह 10 बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करे कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया हैं
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जिला जल स्वच्छता समिति के कार्यालय 1 अक्तूबर को सुबह 10 बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करे कार्यक्रम को लेकर बैठक किया गया हैं। इस बैठक के की अध्यक्षता रंजन बैठा जिला जल एवम स्वच्छता के समन्वयक ने किया। मौके रोशन कुमार CBNIC भोजपुर, अमित कुमार सिंह जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर, और कई प्रखंड के प्रखंड समन्वयक स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। समन्वयक रंजन बैठा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे भारत में यह कार्यक्रम एक अक्टूबर को 10:00 बजे एक घंटे के लिए जन सहभागिता के साथ श्रमदान कार्यक्रम सुनिश्चित करना है। इसको लेकर जिले में और जिले के प्रत्येक प्रखंड में तैयारी पूरी कर ली गई हैं। ताकि इस कार्यक्रम को वृहद और सफल बनाने के लिए उप विकास आयुक्त भोजपुरी के द्वारा सभी सहयोगी संस्थाएं और कार्यालय को पत्राचार कर दिया गया है जिसमें युवा और स्वयंसेवक से जुड़े संस्था राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय कैडेट कोर , नेहरू केंद्र और जीविका का दीदी का की सहभागिता महत्वपुण हैं । ओहि जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह एक राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम में जो पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है और इस कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा किनारे के प्रत्येक घाटों पर स्वच्छता पर्यवेक्षक और गंगा ग्राम के लोगों के द्वारा एक घंटा श्रमदान का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। साथी साथ इस कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता अधिक से अधिक हो इसके लेकर एक अपील भी हैं की जिले के प्रत्येक व्यक्ति इस कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थल,धार्मिक स्थल और सरकारी भवन की सफाई करे और 1 घंटे श्रमदान सहभागिता सुनिश्चित करे।