



जब तक लोग आग बुझाते तब तक बाइक धू-धू कर जल गई
-बांका से अनुप कुमार की रिपोर्ट:
बांका, (अमिट लेख)। जिला मुख्यालय में रामनवमी जुलूस धूमधाम से निकाली गई है। इसी बीच रामनवमी जुलूस में एक युवक की पल्सर बाइक कटोरिया बांका मुख्य मार्ग के अनस होटल के पास में एकाएक आग लग गई तथा बाइक धू-धू कर जल गई । इस घटना के कारण कुछ देर के लिए लोगों के बीच हल्की भगदड़ मची।
लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया। बताया जाता है कि युवक बाइक लेकर रामनवमी जुलूस में शामिल हुआ था। इसी दौरान एक बाइक में आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाते तब तक बाइक धू-धू कर जल गई। बाद में मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंचा तथा बाइक के आग को बुझाया गया। बाइक सवार युवक की पहचान बांका के ही विजय नगर मोहल्ले के मुकेश झा का पुत्र सूरज कुमार बताया जा रहा है।