AMIT LEKH

Post: मोबाइल छीन कर भाग रहे उच्चके को पकड़ने में चलती ट्रेन से युवक गिरा

मोबाइल छीन कर भाग रहे उच्चके को पकड़ने में चलती ट्रेन से युवक गिरा

जख्मी युवक का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर बुधवार की देर शाम घटी घटना

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चलती ट्रेन में मोबाइल छीनकर भाग रहे उचक्के को पकड़ने के दौरान एक युवक ट्रेन से गिर पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सुरौंधा कॉलोनी गांव निवासी एकरमूल हक 18 वर्षीय पुत्र मो.सुफियान है। वह पेशे से दुकानदार है एवं आरा में कपड़ा दुकान चलता है। इधर मो.सुफियान ने बताया कि वह हर रोज की तरह गुरुवार की शाम भी अपना दुकान बंद कर पैसेंजर ट्रेन से कोईलवर जा रहा था। जाने के क्रम में ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से जैसे ही खुली और कुछ दूर गई। तभी वह मोबाइल अपने पॉकेट से निकलकर अपने भाई से बात करने लगा। उसी दौरान एक उचक्का आया और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लेकर भाग ने लगा। जब उसने उक्त उचक्के को दौड़कर पकड़ने की कोशिश की। तभी वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। आपको बता दे की मोबाइल झपट्टा मार गिरोह सक्रिय हो गए हैं। जिसको लेकर चलती ट्रेन में यह गिरोह ऐसी घटनाओं को तेजी से अंजाम दे रहे हैं। वही आरपीएफ पुलिस ऐसे गिरोह के सक्रिय सदस्य पर लगाम कसने में विफल नजर आ रही है।

Comments are closed.

Recent Post