



इलाज के दौरान सादर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में उसने तोड़ा दम
परिजन स्वास्थ कर्मियों के लापता होने के कारण कर्मी की मौत होने का लगाया आरोप व जमकर किया हंगामा
हंगामे के दौरान परिजन महिला स्वास्थकर्मी को पीटा व डॉक्टर्स की हाथापाई
पुलिस ने शव का सादर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की दोपहर बेलगाम डंपर ने बाइक सवार एक होंडा शोरूम के कर्मी को रौंद दिया हादसे में जिसकी मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी विश्वनाथ राय क्या 38 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार है। वह पकड़ी रोड स्थित होंडा शोरूम में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। वहीं सड़क हादसे में जख्मी कर्मी के मौत के बाद उनके परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्यकर्मियों के लापता होने और समय से इलाज न होने के का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया। हंगामें के दौरान परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के दौरान में लगे इमरजेंसी वार्ड के ओट में ऑक्सीजन,बीपी-प्लस मशीन का मॉनिटर,टेबल पर रखे पानी के बोतल एवं इंजेक्शनों की शीशी कुर्सी को तोड़ दिया। यही नहीं परिजनों ने हंगामा के दौरान इमरजेंसी ओटी में मौजूद एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को भी पीटा। इसके अलावा उनके द्वारा ऑन ड्यूटी चिकित्सक से हाथापाई तथा गाली-गलौज भी की गई। घटना को लेकर इमरजेंसी वार्ड में करीब ढाई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही एवं इमरजेंसी सेवा भी पूरी तरह ठप पड़ा रहा। जिसके कारण वार्ड में भर्ती मरीज उनके परिजनो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके बाद सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना एवं नवादा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर दोनों थाने की पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची। वही हंगामा की सूचना पाकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, अस्पताल प्रबंधक एवं डीपीएम भी सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। जिसके बाद पुलिस अस्पताल के अन्य अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजनों को शांत कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। आपको बता दे की सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड एवं लेबर वार्ड में अक्सर परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। अक्सर ऐसे हंगामे के दौरान उनके द्वारा तोड़फोड़ एवं स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई भी की जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड का हाल ऐसा है कि यदि कोई भी इमरजेंसी केस वहां आता है तो अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में एक भी बाय अटेंडेंट एवं स्ट्रक्चर देखने को नहीं मिलता है। जिसके कारण परिजन आक्रोशित हो जाते हैं और हंगामा करने लगते हैं। जिसको लेकर उसे दौरान इलाज कराने आए अन्य मरीज एवं उनके परिजन के अलावा पहले से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज एवं परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इधर मृतक कर्मी के परिजन ने बताया कि गुरुवार के दोपहर वह होंडा शोरूम से अपने किसी काम से बाइक पर सवार होकर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल जा रहे थे। उसी दौरान धोबी घटवा स्थित पेट्रोल पंप समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम डंपर ने उन्हें रौंद दिया। जिसे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं घटना के बाद चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया। इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें आनंद-खनन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना मिलती है स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से उक्त डंपर को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व बहन में छोटा था। मृतक के परिवार में पत्नी बेबी देवी व एक पुत्र अमरजीत कुमार एवं एक पुत्री काजल कुमारी है। हादसे के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। वही इस हादसे से के बाद मृतक की पत्नी बेबी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।