AMIT LEKH

Post: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने लूटा बंधन बैंक, सुगौली थाना मौन

दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने लूटा बंधन बैंक, सुगौली थाना मौन

देवान चौक- विषुनपुरवा रोड़ स्थित बंधन बैंक से बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
सुगौली, (जिला ब्यूरो)। थाना क्षेत्र के देवान चौक- विषुनपुरवा रोड़ स्थित बंधन बैंक से बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए एवं एक मोबाइल लूट फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना का जायजा लिया और बैंक कर्मियों से पूछताछ कर जांच में जूट गई। घटना के बाबत ब्रांच मैन राजेश कुमार ने बताया कि पहले ब्रांच में एक आदमी प्रवेश किया। जिसके बाद एक कर्मी से सेविंग एकाउंट खोलने की बात कहा। जिसके बाद कर्मी ने कहा कि यहां सिर्फ लोन समुह का खाता खुलता है। मेन ब्रांच में जाकर खाता खोलवा लीजिए। जिसके बाद आगे बढ़ दुसरे स्टाप पर इसी बीच उक्त अपराधी हथियार टान लिया। जिसके बाद बारी बारी से सभी अपराधी अंदर घूस गए और सभी स्टाप को बंधक बना लिया। हथियार का भय दिखाकर लॉकर का चाभी ले लिए और सभी अपराधी हथियार तान लिए और लॉकर से 366519 रुपए एवं एक मोबाइल कर लूट कर भाग गए। घटना की मिली सूचना पर पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रामगुलाब यादव सबल घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूटी है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामगुलाब यादव ने बताया कि आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 3 लाख 15 हजार रुपए और एक मोबाइल को लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है। वहीं सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

Recent Post