AMIT LEKH

Post: जिउतिया पर्व को लेकर स्नान करने गई बच्ची का डूबने से हुई मौत

जिउतिया पर्व को लेकर स्नान करने गई बच्ची का डूबने से हुई मौत

पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगीरहा पंचायत वार्ड नंबर 2 में समवती नदी में स्नान करने गई एक बच्ची का पानी में डूबने से मौत हो गई है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगीरहा पंचायत वार्ड नंबर 2 में समवती नदी में स्नान करने गई एक बच्ची का पानी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि जिउतिया पर्व को लेकर व्रतधारियो के साथ लक्षुमण सहनी की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और सुभाष सहनी की पुत्री स्नान करने गई थी।उसी क्रम में पैर फिसलने से दोनो गहरे पानी में चली गई। ग्रामीणों द्वारा सुभाष सहनी की पुत्री को बचा लिया गया लेकिन काजल को जब निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एएसआई हरेंद्र कुमार द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।वही प्रभारी सीओ यशवंत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता राशि देने की प्रक्रिया की जायेंगी।

Comments are closed.

Recent Post