AMIT LEKH

Post: गंडक नदी में स्नान करने गयी महिला की डूबने से मौत

गंडक नदी में स्नान करने गयी महिला की डूबने से मौत

पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के सबली गाॅव की 35 वर्षीया मीरा देवी की मृत्यु गुरुवार को नदी में डूबने के कारण हो गई

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के सबली गाॅव की 35 वर्षीया मीरा देवी की मृत्यु गुरुवार को नदी में डूबने के कारण हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा देेवी भेलवा पंचायत वार्ड न04 के निवासी सुरेश राय की पत्नी थी। जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए स्नान करने बगल के गंडक नदी गई थी, पैर फिसलने के कारण वह नदी गहरे जल में आ गई जिससे डूबने कारण उसकी मृत्यु हुई। पूर्व मुखिया भारत पटेल ने बताया कि लाश की तलाशी के लिए एन डीआर एफ की टीम पहुंच गई है ।मधुबन थाना द्वारा घटना स्तर पर चौकीदार नियुक्त कर दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post