AMIT LEKH

Post: जीवधारा में वाशिंग पिट का होगा निर्माण

जीवधारा में वाशिंग पिट का होगा निर्माण

मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड के जीवधारा स्टेशन पर जल्द ही वाशिंग पिट का निर्माण कार्य शुरू होगा

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल खंड के जीवधारा स्टेशन पर जल्द ही वाशिंग पिट का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवम्बर में निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा। उक्त बातें रेलवे स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन सांसद राधामोहन सिंह ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित उच्च श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय के उद्घाटन के मौके पर कही। कहा की बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। बापूधाम स्टेशन पर यात्रियों को हवाई अड्डे की तरह सुविधा उपलब्ध होगी। इसी कड़ी में उच्च श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण हुआ है। जल्द ही एमएस कॉलेज गुमटी पर भी लाइट आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मौके पर डीआरएम समस्तीपुर व कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम तथा प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक कर स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि एमएस कॉलेज गुमटी पर लाइट आरओबी एवं जीवधरा में वाशिंग पीट का निर्माण नवम्बर में शुरू हो जाएगा। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, कल्याणपुर पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, उपमेयर डॉ.लालबाबू प्रसाद, भाजपा के प्रकाश अस्थाना, मोहिबुल हक, अब्दुल कलाम, रेलवे समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन संजय कुमार, सीनियर डीईई प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे।

Recent Post