AMIT LEKH

Post: अपहृत संदीप खटीक को पुलिस ने सकुशल बरामद किया

अपहृत संदीप खटीक को पुलिस ने सकुशल बरामद किया

एटीएम से 2 अक्टूबर को निकासी के दौरान अचानक गायब हो गया था नाबालिग संदीप खटीक

बगहा एसपी किरण गोरख जाधव के निर्देश पर गठित एसआईटी ने स्थानीय सोर्सेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते हुए महज़ 48 घण्टे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

नसीम खान ‘क्या’

–  अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। 2 अक्टूबर से अपहृत नाबालिग संदीप खटीक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दरअसल धनहा से पडरौना गए संदीप खटीक का अपहरण एटीएम से निकासी के दौरान कर लिए जाने की सूचना पर उसकी मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लिहाजा, धनहा थाना कांड संख्या 204/23 फ़िरौती के लिए अपहरण का कांड दर्ज़ कर बगहा एसपी किरण गोरख जाधव के निर्देश पर गठित एसआईटी ने स्थानीय सोर्सेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते हुए। महज़, 48 घण्टे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया है। उसे अभी पुलिस अभिरक्षा में रखकर आवश्यक पूछताछ कर रही है। इस मामले में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया की संदीप को अगवा कर उसके ही फोन से 5 लाख रुपए की मांग की गई थी और पैसे नहीं देने के एवज में उसे जान से मारने की धमकी भी परिजनों को दिया गया था इसके लिये पुलिस ने तकनीकी रूप से साक्ष्य इकट्ठे कर स्थानीय सोर्सेज के ज़रिए घटना की छानबीन शुरू किया औऱ अनुसंधान के साथ साथ छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है। घटना में कौन अपराधी शामिल हैं औऱ इसके पीछे वजह क्या है इसकी तफ़्तीश ज़ारी है। वहीं बरामद नाबालिग संदीप खटीक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। बतादें कि रहस्यमयी अपहरण कांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की भी क़वायद तेज़ है। क्योंकि इलाज़ करवाने गए यूपी के पडरौना में एटीएम से निकासी के दौरान अचानक से संदीप ग़ायब हुआ था जो धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा बजकरैया का रहने वाला है। बहरहाल पुलिस व परिजनों ने अपहृत संदीप की सकुशल बरामदगी के बाद राहत की सांस जरुर लिया है लेकिन एसडीपीओ कुमार देवेंद्र यह खंगाल रहे हैं कि इस संदिग्ध अपहरण में कोई आपराधिक विंदु है या नहीं जो घटना के उद्भेदन के लिए बेहद ख़ास औऱ महत्वपूर्ण पहलू है।

Recent Post