AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब को किया नष्ट

वाल्मीकिनगर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब को किया नष्ट

नंदलाल पटेल

अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों पे पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसमे संतपुर, धंगगरहिया शिवलाहा, और चम्पापुर आदि जगहों पर गुरुवार की शाम विशेष गस्ती के दौरान वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राय के नेतृत्व मे छापेमारी करते बाग बगीचा खेत खलिहान दलान आदि जगहों से बहुत सारे अर्ध निर्मित शराब बरामद किया गया।

फोटो : नन्दलाल पटेल

बरामद करने के बाद उसे नष्ट भी कर दिया गया। सरकार के इतनी सख्ती के बावजूद भी शराब कारोबारी शराब से जुड़े कारोबार छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। शराब से जुड़े मामलों को पुलिस प्रशासन निपटा भी रही है,चाहे वह शराब बेचने का मामला हो या शराब के नशे में हंगामा करते लोग हों उन सभी के ऊपर कारर्वाई करते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयास में लगी हुई है ।

Comments are closed.

Recent Post