



गाड़ी का फुटा विंड स्क्रीन
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। शराब तस्करों का मनोबल सातवें आसामान पर है। उन्हें किसी का खौफ नही है। तभी तो पूर्वी चंपारण जिला के भोपतपुर ओपी क्षेत्र में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिस वाहन के शीशा क्षतिग्रस्त हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध इकाई पटना की टीम को भोपतपुर ओपी क्षेत्र के चौबे टोला में बड़ी मात्रा में शराब स्टोर करने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मद्य निषेध इकाई पटना और जिला उत्पाद पुलिस के साथ भोपतपुर ओपी की पुलिस ने चौबे टोला में छापेमारी कर 28 कार्टन ट्रेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया। शराब जब्त कर टीम लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में भोपतपुर ओपी के वाहन पर शराब तस्करों ने अपने लोगों के साथ पथराव कर दिया। उसके बाद वाहन चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागा। इस घटना में पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि किसी पुलिस कर्मी को चोट लगने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाबत कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन भोपतपुर ओपी प्रभारी अतुल राज ने सिर्फ इतना बताया कि ”कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव करने की कोशिश की थी। शराब कारोबारियों और असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।