AMIT LEKH

Post: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो जख्मी

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो जख्मी

ज़ख्मियों में एक को किया इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

कोईलवर थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह घटी घटना

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।इसके बाद ज़ख्मियों में एक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। इसमें पहली घटना आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है। जहां शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के नया हरपुर गांव निवासी मो. मुस्लिम का 35 वर्षीय पुत्र मो. बबलू है। इधर जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से पटना जिला के बिहटा जा रहे थे। उसी दौरान हरपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित चिमनी भट्टा की है। जहां शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद पर परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी जमुना महतो का 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है। इधर जख्मी युवक के पिता जमुना महतो ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह खेत में काम करने गए थे। उसी बीच वह बाइक लेकर अपने गांव से बाजार जा रहा था। उसी दौरान गांव में ही स्थित चिमनी भट्ठा के समीप यह हादसा हो गया। इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आस सदर अस्पताल ले आए।

Recent Post