AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित बाइक पुलिस चेक पोस्ट से टकराई, दो युवक गंभीर

अनियंत्रित बाइक पुलिस चेक पोस्ट से टकराई, दो युवक गंभीर

बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्ग एनएच 327 ई एसडीपीओ आवास के समीप गुरुवार की देर रात्रि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर चेक पोस्ट से टकरा गई

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्ग एनएच 327 ई एसडीपीओ आवास के समीप गुरुवार की देर रात्रि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर चेक पोस्ट से टकरा गई।

फोटो : संतोष कुमार

टकराने के दौरान हादसे में बाइक चालक एवं एक सवार दो युवक की गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौके परटेंस डॉक्टर उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कहरवा गांव निवासी अशोक सुतिहार उम्र 25 वर्ष एवं त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमयाही गांव निवासी ओमप्रकाश यादव उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाजार से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर एसडीपीओ आवास के समीप अनियंत्रित होकर पुलिस चेक पोस्ट से टकरा गई। जिससे दोनों युवक घायल हो गया।

Comments are closed.

Recent Post