AMIT LEKH

Post: आरा में दो दिन से लापता युवक का मारपीट कर व हत्या कर फेका शव हुआ बरामद

आरा में दो दिन से लापता युवक का मारपीट कर व हत्या कर फेका शव हुआ बरामद

मृतक के परिजन ने दोस्त पर ही मारपीट के हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप

पुलिस ने शव का सदस्य अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल के नीचे मुक्तिधाम के गेट से शुक्रवार की दोपहर बरामद हुआ शव

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। आरा में दो दिन से लापता एक युवक का मारपीट करवा हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल के नीचे मुक्तिधाम के गेट के समीप से शुक्रवार की दोपहर बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के मुंह एवं नाक से खून निकलता एवं शरीर के कहीं जगह पर जख्म का निशान पाया है। जिसके कारण मारपीट के उसकी हत्या कर शव को फेक जाने की आशंका जाता रही है। शव के मिलने से आसपास की इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दे गई। सूचना मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर उसका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा पुल पुरानी पानी टंकी वार्ड नंबर 29 निवासी काशीनाथ त्रिपाठी का 22 वर्षीय पुत्र टनटन कुमार है। इधर मृतक के बड़े भाई ओम नारायण ने बताया कि बुधवार की सुबह वह मुझसे बाइक की चाभी मांग कर बाइक लेकर घर से निकला था। बुधवार की शाम ही मुझे पता चला कि उसने बाइक को आरण्य देवी निवासी विजय कुमार गुप्ता के पास गिरवी रख दिया है और उसकी दुकान बड़ी मस्जिद के पास है। उसने बताया कि उसका मृत भाई नशा करता था। जिसके कारण उसने घर का गहना एवं अन्य चीजों को पहले से उसके पास गिरवी रख दिया था। जब इस संबंध उसने विजय कुमार गुप्ता से कहा कि तुमने बाइक गिरवी क्यों रखा तो उसने कहा कि मेरा यही धंधा है। इसके बाद गुरुवार की दोपहर वह टाउन थाना में लिखित आवेदन लेकर गया था। वहां थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा बोला गया कि जिस व्यक्ति के पास तुम्हारे भाई ने बाइक गिरवी रखा है। उसे बुलाकर ले आओ। जब वह विजय कुमार गुप्ता को बुलाने गए तो उसने कहा कि मैं थाना में नही जाऊंगा,थाना को बोलो मेरे पास आए। इसके जब वह दुबारा थाना पर गया। जिसके बाद उनके द्वारा बोला गया कि वह नहीं आ रहा है तो तुम उसका मोबाइल नंबर ले आओ। लेकिन उसने अपना मोबाइल नंबर भी नहीं दिया। वही ओम नारायण ने बताया कि उसका मृत भाई अपने बाबू नामक दोस्त के साथ रहता था और उसी के साथ नशा भी करता था। जब उसने बाबू से गुरुवार को पूछताछ की उनका भाई कहा है तो उस समय उसने कहा कि वह तो मेरे साथ बुधवार को सुबह 9 तक था। इसके बाद वह कहां गया मैं नहीं जानता। उसके बाद उसने कहा कि चलिए गांगी पुल के नीचे उसे खोजते हैं। जैसे ही वे लोग गांगी पुल के नीचे पहुंचे। तभी बाबू वहां से लापता हो गया। वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई ओम नारायण ने उसके दोस्त बाबू पर ही मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व पांच बहन में चौथे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां सुनैना देवी,पांच बहन सुनीता, काजल,मीनू ,निमी,अनीता व दो भाई ओम नारायण प्रसाद एवं धनु कुमार है घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां सुनैना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Recent Post