AMIT LEKH

Post: पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण मेला में गर्भवतियों को कराया गया भोजन

पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण मेला में गर्भवतियों को कराया गया भोजन

 

विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को पोषण प्रतिज्ञा दिलाई गई

चमकी की धमकी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया

अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतिया के प्रांगण में सीडीपीओ कार्यालय की ओर से पोषण परामर्श केंद्र सह पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस पोषण मेला सह परामर्श केंद्र पर मोटे अनाज के उपयोग और इसे अपने भोजन में शामिल करने के बारे में लोगों को बताया गया। मोटे अनाज की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को पोषण प्रतिज्ञा दिलाई गई। साथ ही चमकी की धमकी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। अन्नप्राशन एवं गोद भराई के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए लाभार्थी रूपा देवी का गोद भराई किया गया तथा किस्मती देवी के बच्चे को अन्नप्राशन कराया गया। पोषण परामर्श केंद्र एवं पोषण मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सीडीपीओ अंजना कुमारी, सेविका किरण, कुमारी नीला देवी, सीमा देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

Comments are closed.

Recent Post