AMIT LEKH

Post: हाथों में मेहंदी लगाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

हाथों में मेहंदी लगाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

चुनाव नहीं मतदान करें, नए भारत का निर्माण करें

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करें इसके लिए विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी क्रम में संत लौरेंस स्कूल चूहड़ी में छात्राओं के बीच मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोनाल्ड कुँअर सिंह ने कहा कि पश्चिमी चम्पारण में अधिक से अधिक मतदाता मतदान में शामिल हो इसके लिए

छाया : अमिट लेख

हमलोग विद्यालय स्तर पर पोषक क्षेत्र में लगातार मतदाता जागरूकता रैली, प्रभातफेरी, भाषण, निबंध प्रतियोगिता, अभिभावक गोष्ठी आदि का आयोजन कर जागरूकता अभियान चला रहे है।

छाया : अमिट लेख

आज छात्राओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगाकर मतदान की अपील करते हुए कहा दादी, दीदी, मां, चाची 11 नवंबर भूल ना जाना, मतदान करने जरूर जाना।

छाया : अमिट लेख

हाथों पर मेंहदी और उंगली पर मतदान की स्याही का निशान लगाकर लोकतंत्र की मजबूती के मतदान करने जरूर बूथ पर जरूर जाइयेगा। मेहंदी प्रतियोगिता में जिला स्वीप कोषांग की सदस्या श्रीमती रानी कुमारी, उत्तम सिंह, विद्यालय की शिक्षिका जया कुमारी, रुखसाना, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य उपस्थित हुई।

Leave a Reply

Recent Post