



गुप्त सूचना के अनुसार गोपालपुर पुलिस ने करीब 3 साल से फरार चल रहे ट्रैक्टर लूट कांड के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को मोतिहारी जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गुप्त सूचना के अनुसार गोपालपुर पुलिस ने करीब 3 साल से फरार चल रहे ट्रैक्टर लूट कांड के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को मोतिहारी जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि गोपालपुर थाना कांड संख्या 184/20 के सूचक कुमार बाग ओपी के तिरहुतिया टोला के राजन कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें घोघा चौक से 200 मीटर दक्षिण ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन BR22GA 6794 था उसे सुनसान जगह पाकर लूट लिया गया था। इस कांड का सफल उद्भेदन बेतिया पुलिस द्वारा करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त जहांगीर आलम पिता ठग मियां सा. टिकुलिया थाना चनपटिया के निशानदेही पर मोतिहारी जिला के रामगढ़वा थाना के गांव उचि, भटिया के शंभू यादव के पुत्र अप्राथमिकी अभियुक्त धुरेन्द्र कुमार के घर से बरामद किया गया था। उस समय धुरेन्द्र यादव पुलिस के पकड़ से भागने में सफल रहा। जिसको लेकर बेतिया पुलिस धुरेन्द्र कुमार की खोजबीन गुप्त रूप से करती रही और 7 अक्टूबर को गोपालपुर थानाध्यक्ष और तुरकौलिया थानाध्यक्ष के साथ मिलकर तुरकौलिया थानान्तर्गत पाठक टोला स्थित महेन्द्र यादव के चिमनी से धुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया कि इन दो अभियुक्तों के अलावे नौ अन्य अभियुक्त थे, जिनमें 7 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। छापेमारी टीम में गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, तुरकौलिया थानाध्यक्ष गोविंद झा, गोपालपुर थाना के अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, गोविंद ओझा आदि शामिल थे।