AMIT LEKH

Post: जमीनी विवाद को लेकर महिला पर धारदार हथियार से वार कर किया जख्मी महिला हुई रेफर

जमीनी विवाद को लेकर महिला पर धारदार हथियार से वार कर किया जख्मी महिला हुई रेफर

रविवार को जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के दौरान एक महिला को उनके ही जेठ के पुत्र ने धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र जदिया थाना अंतर्गत कोरियापट्टी पूरब पंचायत के बिसुनिया गांव वार्ड 7 में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी के दौरान एक महिला को उनके ही जेठ के पुत्र ने धार धार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी बबिता देवी उम्र 62 वर्ष घटना की जानकारी को लेकर परिजनों ने बताया कि जख्मी बबिता देवी एवं उनके जेठ के पुत्र विजय सिंह उर्फ मुन्ना से काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसको को लेकर करीब आज रोज रविवार की सुबह 10:30 बजे कहासुनी के दौरान झड़प हो गया। जेठ पुत्र ने अचानक धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया।

Recent Post