AMIT LEKH

Post: सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करता एक शराबी गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करता एक शराबी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से हंगामा करते शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो 

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज के मुख्य बाजार में शनिवार की रात्रि में शराब पीकर हो हंगामा कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना के पुलिस को दी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से हंगामा करते शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने बताया कि जदिया थाना क्षेत्र के रजगांव वार्ड 5 निवासी शंकर कुमार शनिवार की देर रात्रि में शराब पीकर बाजार क्षेत्र में हो हंगामा कर रहा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गस्ती पर तैनात पुलिस ने मौके से शराबी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच किया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार युवक को रविवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया।

Recent Post