AMIT LEKH

Post: सात किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

सात किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना मिली कि आईटीआई कॉलोनी में मादक पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है

थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया

-अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मुफस्सिल पुलिस ने सूचना के आधार पर 7 किलो चरस के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आईटीआई कॉलोनी में मादक पदार्थों का कारोबार किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आलोक में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आईटीआई कॉलोनी में छापामारी कर 7 किलो चरस के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा गया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है । गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र के जोगियारी ग्राम निवासी जयप्रकाश कुमार 24 वर्ष पिता अशोक महतो बताया गया है ।पुलिस टीम में तकनीकी सेल प्रभारी धनंजय कुमार मुफस्सिल थाना के जमादार पंकज कुमार सिंह व अवधेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post