AMIT LEKH

Post: विधानपार्षद संजय सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया

विधानपार्षद संजय सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया

आभार यात्रा के तत्वावधान में पहुँचे महाराणा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष विधानपार्षद संजय सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर।  नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में आभार यात्रा के तत्वावधान में पहुँचे महाराणा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष विधानपार्षद संजय सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जदयू नेता भाई ब्रह्मेश्वर और संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूरे जिले से महाराणा प्रताप फाउंडेशन से जुड़े हुए हजारों की संख्या में साथीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और उनके आदर्शों पर उपस्थित साथियों से चलने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अपनी बात रखते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया साथ ही राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यो की चर्चा की। इस मौके पर राणा प्रताप सिंह, अरुणेश सिंह, मृत्युंजय भारद्वाज, सर्वानंद सिंह,गेंदा सिंह, मंटू सिंह, पिंकी देवी, हरेराम सिंह, अनिल सिंह, हरिशंकर सिंह, अवधेश कुमार सिंह, प्रिंस बजरंगी, सत्येंद्र नारायण सिंह, बबलू जी, आसनारायन सिंह,कारू सिंह, मुन्ना सिंह,दुर्गा शंकर परमार ने भी अपनी बातों को रखा। इस मौके पर ,रम्मू जी,धर्मेंद्र सिंह, अमरीश सिंह,महमूद अंसारी,महेंद्र सिंह, श्यामनंदन सिंह सहित हजारों की संख्या में साथीगण उपस्थित थे।

Recent Post