राष्ट्रीय लोक जनता दल के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट रमना मैदान आरा के पास नेता उपेंद्र कुशवाहा जी के आवाहन पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। राष्ट्रीय लोक जनता दल के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट रमना मैदान आरा के पास नेता उपेंद्र कुशवाहा जी के आह्वान पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रोहित कुशवाहा और संचालन युवा जिला अध्यक्ष सुबोध केसरी ने किया। बताते चले कि बिहार सरकार द्वारा जारी जाति गणना के रिपोर्ट में ब्याप्त विसंगतियों के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी ने बिहार के सभी जिलों में भी धरना देने का फैसला लिया।जिसके आलोक में भोजपुर जिले में भी एकदिवसीय धरना दिया गया और बिहार में सरकार के द्वारा हुई जाति गणना में हुई कमियों को बनाया गया जिला अध्यक्ष रोहित कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मिली भगत से आंकड़ों का खेल खेल कर ओबीसी समाज को बरगलाने का काम किया गया है।आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि गठबंधन सरकार द्वारा माई समीकरण बनाकर खास वर्ग के लोगों को आकर्षित करने की कोशिश की गई है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपने चाल में खुद फंस गई है जाति गणना का रिपोर्ट गलत आने पर सबसे पहले कुशवाहा जाति के लोगों द्वारा भोजपुर जिले में सबसे पहले आवाज उठाया गया जैसे ही विरोध के स्वर सुनाई देने लगे वैसे ही जदयू के नेताओं द्वारा अमर्यादित भाषा लफुआ शब्द का प्रयोग किया गया और हर जाती के लोगों का उठ रहे विरोध के स्वर को दबाने की कोशिश की जाने लगी।धरना स्थल से बिहार सरकार से मांग किया गया कि आंकड़ों को बूथ और पंचायत स्तर पर सार्वजनिक किया जाए जिससे हर जाति वर्ग के लोग अपना नाम देखकर संतुष्ट हो जाए और जिन लोगों का नाम छूट गया है उन लोगों का नाम फिर से गणना कर जोड़ा जाए धरना समाप्त होने के बाद पार्टी के भोजपुर जिला अध्यक्ष रोहित कुशवाहा ने जिला अधिकारी को जाकर ज्ञापन सोपा और अंत में जिला अध्यक्ष रोहित कुशवाहा ने 14 अक्टूबर को पटना राजभवन मार्च में पार्टी के सभी समर्थकों और आम जनमानस को शामिल होने का आह्वाहन किया। वक्ताओं में जागा कुशवाहा, संजय मेहता, राजेश कुशवाहा, पंकज सिंह कुशवाहा, सुनील पाठक, अमित सम्राट, सुबोध केसरी, अंकित राय, ललन कुशवाहा, संजू मिश्रा, मुरारी सिंह, कुंदन कुमार सिंह, मनजीत कुशवाहा, संतोष वर्मा, सिद्धेश्वर सिंह, रितेश कुमार, गणेश प्रसाद, काशी सिंह, हरे कृष्णा सिंह, नीतीश कुशवाहा, विनय कुशवाहा, विक्रम सिंह उपस्थित रहे।