न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
रजनीश कुमार, संवाददाता
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ग्रामीण)। पकड़ीदयाल बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर आयोजन समिति के तत्वावधान में पकड़ीदयाल नगर पंचायत वार्ड 11 में प्रेम शंकर पासवान के आवास पर बैठक हुई। बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि पकड़ीदयाल अनुमंडल परिसर में नवनिर्मित छतयुक्त चबूतरा पर भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण शिवहर के माननीय सांसद रमा देवी के द्वारा 28 अक्टूबर को होगा। जिससे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रणधीर सिंह मौजूद रहेंगे। इस कार्य की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी नलिन प्रताप राणा करेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान मौके पर उपस्थित सुकृत राम, गोपाल राम, चंद्रशेखर राम, जितेंद्र पासवान, रविंद्र राम के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।