AMIT LEKH

Post: नेपाल से भारत ला रहे 08 कछुए के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नेपाल से भारत ला रहे 08 कछुए के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

एसएसबी 45वी बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने दैनिक ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत ला रहे 08 कछुए के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वी बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने दैनिक ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत ला रहे 08 कछुए के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि कि सीमा स्तम्भ संख्या-206/07 के निकट भीमनगर में दोनों देशो के बीच आने जाने वाले लोगो का एक रास्ता है। जहां चेक पोस्ट लगा हुआ है । इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा करने के पश्चात ही आने-जाने की अनुमति दी जाती है । इस क्रम में स.उप.नि. जयदेव गोश के नेतृत्व में 07 एसएसबी बल कर्मी चेक पोस्ट पर दैनिक ड्यूटी पर तैनात थे । उन्होने देखा कि एक व्यक्ति जो की नेपाल प्रभाग से भारत आ रहा है । जिसे चेक पोस्ट पर रोक कर पूछताछ की गयी तथा व्यक्ति के पास से डब्बे में बंद 08 कछुए पाए गए। जिसका उक्त व्यक्ति के पास कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था । उक्त कछुए को तस्करी के उद्देश्य से ले जाये जा रहे थे । जो कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध थे । उक्त व्यक्ति की पहचान वीरपुर थाना अंतर्गत सीतापुर निवासी कमल कुमार देव जिला–सुपौल बिहार के रूप में हुई। उचित कागज़ी कार्यवाई के बाद पकडे गए व्यक्ति तथा 08 कछुए को वन्य विभाग बीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post