AMIT LEKH

Post: चंद्रवंशी समाज ने जातिगत जनगणना को बताया त्रुटिपूर्ण किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

चंद्रवंशी समाज ने जातिगत जनगणना को बताया त्रुटिपूर्ण किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

जातीय जनगणना में चंद्रवंशी समाज के साथ(धोखा) सौतेला व्यवहार एवं त्रुटि पूर्ण जनगणना करने के विरोध मे जिला अध्यक्ष संतोष कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे 13 अक्टूबर दिन-शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा भोजपुर बिहार के बैनर तले बिहार सरकार के द्वारा जातीय जनगणना में चंद्रवंशी समाज के साथ(धोखा) सौतेला व्यवहार एवं त्रुटि पूर्ण जनगणना करने के विरोध मे जिला अध्यक्ष संतोष कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे 13 अक्टूबर दिन-शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। जिसमे राष्ट्रीय मंत्री हरेराम चन्द्रवंशी बिहार सरकार पर बरसे। जिला महामंत्री ने बताया 1931 की जनगणना 1.75% था। आज के समय 1.65% हो गया, सबकी आबादी बढ रही है और मेरी जाती का जनसंख्या घट गई। कार्यक्रम मे शामिल विकास चन्द्रवंशी, देव कुमार सिंह, सुदर्शन चंद्रवंशी, उदय चंद्रवंशी, धीरज चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, आलोक चंद्रवंशी, विपिन चंद्रवंशी, उमंग चंद्रवंशी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Recent Post