न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जगदीशपुर प्रखंड में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) और उप डाकघर ने मिलकर। इस अमृत काल में प्रखंडस्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा में अमृत वाटिका निर्माण कार्य के लिए मिट्टी और चावल एकत्रित करने का कार्यक्रम किये।
अमृत कलश मे एकत्रित मिट्टी और चावल को राजधानी दिल्ली मे अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भेजा जायेगा। इस कार्यक्रम में जगदीशपुर अनुमंडल के डाक निरीक्षक राम निरंजन कुमार, जगदीशपुर पोस्ट मास्टर श्रीनिवास सिंह, डाक सहायक बिजेंद्र कुमार, बभनियाँव पोस्ट मास्टर अतुल्य कुमारसिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विवेक सागर और अन्य पोस्ट कर्मी मौजूद थें। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विवेक सागर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी देश वासियों को इस अभियान से जोड़कर शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। जहां वीरों की याद में इंडिया गेट पर बने युद्ध संग्रहालय के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा जो अमृत वाटिका देश के एकता और अखंडता में योगदान देगी।