AMIT LEKH

Post: कड़ी धूप में भी आंगनबाड़ी सेविका दीदीयां अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ धरना पर मौजूद रही

कड़ी धूप में भी आंगनबाड़ी सेविका दीदीयां अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ धरना पर मौजूद रही

जगदीशपुर में 20 सूत्री मांगों के लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के 15 वे दिन भी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका रही हड़ताल पर

न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। अपनी 20 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल की 15 वे दिन भी प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का हड़ताल जारी रहा। यह प्रदर्शन सीडीपीओ कार्यालय के पास की जा रही है।

फोटो : अरुण कुमार ओझा

धरना में आंगनबाड़ी सेविका दीदी अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी लेकर आई थी। पूछे जाने पर बोली की 3000 और 6000 में ना हमारा और ना हमारे बच्चों का पालन पोषण नहीं हो पाता है, इसलिए हम लोग इतने कड़े धूप में भी बच्चे को लेकर आए हैं। ताकि, इसे भी देखकर सरकार की नींद खुल सके और हम लोग के वेतनमान में बढ़ोतरी करें। हम लोग की मांगों को पूरा करें। आज 15 दिन धरना स्थल पर आकर सीडीपीओ कार्यालय से आंगनबाड़ी की L S “सुपरवाइजर” को जिला की महासचिव पूनम देवी के हाथों 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा कि हम अपने से ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाएंगे, ताकि आप लोगों की मांगे पूरी हो सके। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के महासचिव पूनम देवी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों पर जमकर आलोचना की। बकौल पूनम देवी, सरकार सेविका सहायकों के काम के साथ उनका दोहन कर रही है। जब-तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। चाहे इसके लिए कोई भी प्रदर्शन करना हो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे। वहीं उपस्थित सेविका सहायकों ने एक स्वर में अभी तो अंगड़ाई है आगे की लड़ाई अभी बाकी है के नारा लग रही थी।

Recent Post