AMIT LEKH

Post: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बच्चों ने मारी बाजी

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बच्चों ने मारी बाजी

नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में चकिया के चार बच्चों ने जारी दूसरी लिस्ट में बाजी मारी है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में चकिया के चार बच्चों ने जारी दूसरी लिस्ट में बाजी मारी है। जबकि प्रथम लिस्ट में विजय प्रेप स्कूल के 8 बच्चों ने सफल होकर अपने माता-पिता एवम् निरंतर प्रयास, कुशल नेतृत्व तथा सही मार्गदर्शन के फलस्वरूप इस वर्ष संस्था ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में 12 बच्चों को सफल बनाया। संस्था के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि समय-समय पर उचित मार्गदर्शन तथा बच्चों के बीच सप्ताहिक जांच परीक्षा का परिणाम है कि हर वर्ष संस्था द्वारा नवोदय, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल एवं सिमुलतला जैसे विद्यालयों में बच्चे नामांकित होते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सही समय पर यदि बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागृति एवं संवेदनाएं जागृत की जाए तो निश्चित तौर पर बच्चे के अंदर छुपी प्रतिभा उजागर होती है। वही द्वितीय लिस्ट में नितिन पटेल, पिता रंजन प्रसाद पटेल, ग्राम नौतन, पo चंपारण ,दीपक कुमार, पिता धर्मेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर, सन्नी कुमार पिता अशोक सिंह ग्राम-सिसवा एवम् सृष्टि कुमारी पिता सुनील कुमार सिंह प्रोफेसर कॉलोनी चकिया ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिससे परिवार, गांव एवम् संबंधियों में खुशी की लहर है। परिजन मिठाई खिलाते खुशी इजाहिर कर रहे है। सफलता का श्रेय संजय कुमार पाठक और अन्य शिक्षकों को भी जाता है।

Recent Post