नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र के पंचायत संतपुर-सोहरीया के पंचायत भवन मे शनिवार को बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष, सदस्य व सचिव ने संतपुर-सोहरिया पंचायत में पहुंचकर अनुसुचित जनजाति (आदिवासी) के लोगों की समस्याओं को सुना।
साथ ही साथ मौके पर पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) के लोगों की समस्याओं को सुन कर जल्द से जल्द समस्याओं को निष्पादन करने का आदेश दिया। इस कार्यक्रम मे पहुंचें संतपुर-सोहरिया पंचायत के अनुसूचित जनजाति के लोगों ने अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष शम्भु कुमार सुमन के समाने भूमि,राशन कार्ड, नलजल समस्या, जमीनी विवाद, अतिक्रमण, वन्यजीवों से फसलों का नुकसान व हिसंक जंगली जानवरों से लोगों की मौत व घायलों को उचित मुआवजा नहीं मिलने, बिजली, आवास, दरूआबारी से वाल्मीकिनगर तक सड़क की कालीकरण जैसी विभिन्न समस्याओं को रखा।
अनुसूचित जनजाति के लोगों की समस्याओं को सुन बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष शम्भु कुमार सुमन ने लोगों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया, कि आपकी सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम मे मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि आदिवासी लोगों की समस्याओं को गंम्भीरता से ले और उन समस्याओं को जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी काम ना हो जिससे हमारे आदिवासी और पिछड़े आदिवासी लोगों की समस्याओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो।
इस कार्यक्रम के अवसर पर बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शम्भू कुमार सुमन, सदस्य महेश सुमन, महेश्वर काजी, सचिव प्रमोद सिंह, प्रखण्ड बगहा 2 के बीडीओ जयराम चौरसिया, अंचलाधिकारी दीपक कुमार, आपुर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार पाण्डेय, लेश्रम निरीक्षक रविभूषण कुमार, वनक्षेत्र अधिकारी राजकुमार पासवान, मुखिया गेनीया देवी, मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतों, बिजली विभाग के एसडीओ नीरज कुमार, एसी एसटी थानाध्यक्ष, शम्भू कुमार, वाल्मीकिनगर सहायक थानाध्यक्ष अजीत कुमार, ईको विकास समिति के पुर्व अध्यक्ष केदार काजी, विकास मित्र अजय कुमार, विकास मित्र सीमा कुमारी, पंचायत सेवक पारस राऊत अक्षय कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।