योगापट्टी थाना क्षेत्र के बड़हरवा खलवा टोला गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार दी गई है
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। योगापट्टी थाना क्षेत्र के बड़हरवा खलवा टोला गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार दी गई है। घटना शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में दहशत की माहौल बना हुआ है।
जख्मी महिला की पहचान बड़हरवा खलवा टोला गांव निवासी डोमा चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी राजमती देवी की रुप में हुई है। बताया जाता है कि घर में सोई महिला के सिर मैं गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में महिला को तुरंत योगापट्टी पीएचसी में प्राथमिक इलाज हेतु ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बेतिया जीएमसीएच में इलाज के बाद डाक्टरों ने उक्त महिला को पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बेतिया जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज कर आगे शुरू कर दिया है।