21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर बेतिया पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत, पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी के अलावे तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद करते हुए उन्हें नमन किया
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर बेतिया पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत, पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी के अलावे।
तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद करते हुए उन्हें नमन किया और जवानों ने सशस्त्र सलामी भेज दिया। इस मौके पर एसडीपीओ सदर महताब आलम, मुख्यालय डीएसपी , प्राचार प्रवर, सभी पुलिस निरीक्षक आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।