श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में बड़े ही उत्साहपूर्वक चल रहे नवरात्रि महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को भोपाल से पधारे प्रसिद्ध संगीतकार विकास जैन विक्की एवं उनकी टीम के सुमधुर संगीत से झूम उठे भक्त
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में बड़े ही उत्साहपूर्वक चल रहे नवरात्रि महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को भोपाल से पधारे प्रसिद्ध संगीतकार विकास जैन विक्की एवं उनकी टीम के सुमधुर संगीत से झूम उठे भक्त। संगीतकार विमल वीर जैन एवं अंजली जैन ने अनेकों भजन की प्रस्तुति दिए। जिसमें बाजे-बाजे रे शहनाई मेरी प्रभु के नाम की … आओ-आओ रि सखी … झूमों नाचों रे …. मईया की चुनरी ले आई … ओ माता मुझे दे दो बधाई … इत्यादि। संगीतकार के टीम में ठोलक पर विमल कुमार, पेड पर गणेश कुमार एवं ऑर्गन पर आशु कुमार थे। जिन्होंने अपने संगीत के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश किये जो, भाव नृत्य भी किए। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि सप्तमी तिथि के श्रृंगारकर्ता सीपी-आदित्य विजय जैन गाजे-बाजे के साथ अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे वहां श्रीजी का भावपूर्वक अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा किए। दोपहर समय में प्रतिष्ठाचार्य डॉ अजीत जैन शास्त्री के दिव्य आह्वान पर माता का श्रृंगार, गोद भराई एवं प्रसाद वितरण हुआ। संध्याकालीन कार्यक्रम में सजावटी दीपों से महाआरती, भजन, शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।