नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में सातवें दिन रामलीला का आयोजन
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शहर में नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे सातवें दिन शनिवार को रामलीला का आयोजन हुआ। इस दौरान वृंदावन की मंडली के कलाकारों द्वारा निषाद राज से भेंट, केवट प्रसंग, भारद्वाज, मुनि से मिलन, चित्रकुट विश्राम, सुमन्त की वापसी, दशरथ स्वर्गवास की मनोरम प्रस्तुति दी। जिसे देखने के लिए लोगो की भारी भीड उमडी रही।
इसके पूर्व आज के रामलीला का उद्घाटन नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, अन्य पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने संयुक्त रुप से भगवान की आरती कर दिया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष समेत अन्य ने अतिथि पूर्व प्राचार्या डाॅ. कुमूद सिन्हा, वीकेएसयू के सिंडिकेट सदस्य प्रो.नरेन्द्र प्रताप पालित, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रसुंजय कुमार सिन्हा, हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.बलराज ठाकुर, प्रो.विश्वनाथ चौधरी, प्रो. विनय कुमार मिश्र, फुटाब अध्यक्ष प्रो. कन्हैया बहादुर सिन्हा, पुष्पेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, डाॕ.नवीन कुमार, व्यावसायी संजीव कुमार गुप्ता, कृष्ण माधव अग्रवाल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.मदन मोहन द्विवेदी द्विवेदी, धर्मेंद्र उपाध्याय (निदेशक), छोटे सिंह, प्राचार्य आदित्य तिवारी, एपीपी ददन श्रीवास्तव, अरविन्द तिवारी (अधिवक्ता) आदि का स्वागत पट्टिका पहनाकर किया। इस मौके पर डाॅ. अर्चना सिंह ने कहा की रामलीला के माध्यम से लोगो में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार हो रहा है। आज के दौर में हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाने की जरुरत है। इस अवसर पर संरक्षक मंडल के डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि पिछले चार सौ साल से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला के ही माध्यम से हम अपनी सनातन संस्कृति को जान सकते हैं। बच्चे एवं युवा इस रामलीला में आकर अपनी संस्कृति के बारे जाने। इस अवसर पर रेडकाॕस की सचिव डॉ. विभा कुमारी, प्रेम कुमार, सचिव शंभूनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभू केसरी, दिलिप कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, समिति के वरीय सलाहकार मेजर राणा प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार (पत्रकार), संजीव कुमार पांडेय, अश्विनी कुमार, अवधेश कुमार पांडेय, राम कुमार, चौधरी सुरेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, जय प्रकाश उर्फ बुटाई जी, संजीव सिन्हा, ओपी कश्यप, अनिल राज, निर्मल सिंह, कन्हैया जी, मिथलेश कुमार, राकेश कुमार (शिक्षक), संतोष कुमार सिंह (सचिव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ), राकेश कुमार ‘धन्नू’, मनोज सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, नवीन प्रकाश, संतोष कुमार चंद्रवंशी, अशोक कुमार मिश्रा के अलावे समिति के सभी संरक्षक मंडल, तेजस एवं सनातनी सेना के सभी सदस्य उपस्थित रहे। रविवार को रामलीला में अत्रि अनुसुईया, सीता हरण, बाली वध, लंका दहन, विभीषण शरणागति की प्रस्तुति होगी।