AMIT LEKH

Post: नेपाल सीमा पर खुलकर हो रही है तस्करी, 111 बकरों की खेपी बरामद

नेपाल सीमा पर खुलकर हो रही है तस्करी, 111 बकरों की खेपी बरामद

लापरवाही बरतने के आरोप में ठूठीबारी कोतवाल निलंबित, महिला थानेदार की हुई ठूठीबारी कोतवाली में नियुक्ति

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी जारी है। बीते आधी रात को भारत से नेपाल तस्करी का भारी संख्या में बकरे ले जाये जा रहे थे, बार्डर पर एसएसबी ने गश्त के दौरान इन्हें पकड़ा।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी थाने और लक्ष्मीपुर चौकी के पास एसएसबी को भारी संख्या में बकरे का तस्करी द्वारा नेपाल के जाने की गुप्त सूचना मिली। आनन फानन में एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी फिर चटिया बार्डर पर चार पहिया वाहनों से बर्बरता पूर्वक बकरा लाद कर नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहे तस्करों को दबोच लिया।

छाया : अमिट लेख

जब गाड़ी को खोल कर चेक किया गया तो अंदर एक गाड़ी में 56 बकरे और दूसरे गाड़ी में 55 बकरे पाए गए। तत्काल एसएसबी ने ड्राइवर सहित गाड़ी जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

छाया : अमिट लेख

तस्करों द्वारा बकरों को भारत के कई जगहों से मंगवा कर नेपाल के बड़े शहरों में तस्करी कर भेजा जाता है। सवाल यह है की एक तरफ जिला प्रशासन बार्डर पर तस्करी रोकने का दावा कर रहा है और दूसरी तरफ बार्डर पर लगातार तस्करी जारी है।

Recent Post