अनुमंडल मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के सुपौल जिला का तीसरा जिला सम्मेलन अध्यक्ष मंडल जन्मजाई राई, सत्यनारायण मुखिया, चंदा देवी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ
न्यूज़ डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। अनुमंडल मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के सुपौल जिला का तीसरा जिला सम्मेलन अध्यक्ष मंडल जन्मजाई राई, सत्यनारायण मुखिया, चंदा देवी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
सम्मलेन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कॉमरेड बैद्यनाथ यादव ने कहा की जब सरकार देश में विकास का ढिंढोरा पिट रहा है। ठीक उसी समय ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत एक सौ ग्यारवें नंबर पर आया है जो की पिछले साल के तुलना में चार स्थान और ज्यादा फिसल गया है। भारत को उस गरीब देशो के श्रेणी मे रखा गया है और वैश्विक भूख को गंभीर करार दिया गया है। भाकपा माले मांग करती है की मनरेगा की मजदूरी को 600 रुपैया कर काम की 200 दिन की गारंटी करे, तमाम तरह के पेंशन को 3000 करते हुए बिजली मुफ्त किया जाये।
सभा को सम्बोधित करते हुए सम्मेलन का पर्यवेक्षक भारत भूषण सिंह ने कहा की मोदी सरकार जब से आई है तबसे प्रेस पर लगातार कंट्रोल किया जा रहा है एवं तमाम तरह के संवेधानिक संस्थाओ पर कब्जा करके बिपक्ष नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है। बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न अपने चरण पर है ऐसे विकट परिस्थिति मे खेग्रामस का तीसरा जिला सम्मेलन हो रहा है। हम इस सम्मेलन के माध्यम से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माले जिलाध्यक्ष सचिव जयनारायण यादव ने कहा की जो जहां बसें हुए है उसका सर्वे करवाकर कानून बनाकर उसे अधिकार देकर रिपोर्ट को सार्वजनिक करे सरकार इसके साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य वास -आवास की गारंटी करे अन्यथा माले और खेग्रामस जबरदस्त आंदोलन करेगी। सभा को किसान महासभा जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता,आइसा के कोशी प्रभारी डॉ. अमित चौधरी, एपवा की चंदा देवी, एक्टू नेता जितेंद्र चौधरी, सत्यनारायण मुखिया निर्माण मजदूर के नेता अरविन्द शर्मा आदि ने सम्बोधित किया । सम्मेलन में मोहम्मद मुस्लिम, शिवनारायण यादव, नवल किशोर मेहता, मोहम्मद मान्नान, मीणा देवी, रानी दाय, ललिता देवी, मोमनी देवी, लुखिया देवी, त्रिफुल देवी, कैलाश कुमार कमल, चिकस सदा, श्रवण यादव, ममता देवी सहित सैकड़ो खेग्रामास और माले के सदस्य मौजूद थे।